Total Pageviews

Saturday, February 22, 2014

खूनी नीलम – III, कौन धारण करे ??



Loius Vitton's Jewelry


खूनी नीलम और नीलम धारण करने से पहले इसके ऊपर ज्योतिष विचार कर लेना अत्यंत अनिवार्य है जिससे कि हम पूर्ण संतुष्ट हो सकें जो रत्न हम धारण कर रहे हैं वह हमारे लिए शुभफल ही देगा किसी प्रकार का कोई नुक्सानदायक सिद्ध नहीं होगा | ऐसा देखा गया है कि नीलम यदि किसी व्यक्ति को धारण करने पर जाच गया तो कुछ ही दिनों में सफलता की उचाईयों पर उसे पहुँचा भी देता है, और यदि उसके लिए अनुकूल नहीं है फिर भी वो धारण कर लेता है तो परिणाम अत्यंत घटक भी हो सकता है | इसके साथ ही कई ठग ज्योतिष दुकान खोलकर सस्ते कांच को जमुनिया, नीली इत्यादि बताकर भी बेच देते हैं, उससे न कोई फायदा उस व्यक्ति को होता है, उल्टा ऊँचे दाम में उस अंगूठी को बनवाने में उसे खर्च होता है, वो अलग... क्यूंकि सबसे ज्यादा भ्रम, ठगी, चोर-बाजारी तो इन छोटे-छोटे दुकानों में बैठे ज्योत्षी अपने आपको कहलाने वाले लोग ही फैलाते रहते हैं, सामान्य जन को इस बात का ज्ञान होता नहीं कि असली पत्थर है या नकली, कुण्डली उन्हें देखने अत नहीं, रत्न का मूल्य उन्हें ज्ञात है नहीं, तो उनसे जितना भी जिस भी चीज को बेचकर वसूल करके कर सकते हैं, करते हैं.. ऐसा होता है ! और लोग बड़े शान से, खुश होकर दोस्तों को दिखाते हैं, “देखो ये अंगूठी.. नीलम है... २५ हजार में बनवाई है.. एकदम चुना हुआ
stone लगवाया है.. special…. pure एकदम... पचिस हजार लिया है तो.. लेकिन चीज एकदम गजब है भाई.. पूरा काम किया है !”



नीलम थोडा महंगा रत्न है, इसलिए लें तो पूरी जांच करके लें, उसपर भी सबसे पहले ये जरुर मालूम कर लें कि क्या वह रत्न आपके लिए उपयुक्त है भी ?? या नहीं ! क्यूंकि हर रत्न हर किसी को सूट नहीं कर सकता, नीलम कम ही लोगों को धारता है | इस हेतु आप अपने जन्म-कुण्डली को थोडा स टटोलिये, उर निचे जो नियम दिए जा रहे हैं उससे मिलान कीजिये, अप खुद ही ये ज्ञात कर सकते हैं कि आपके लिए ये अनुकूल है अथवा नहीं | किसी ज्योतिष के पास जाकर, दो घंटा बैठकर दिमाग खपाकर, फिर उसे आप फीस भी देंगे, उसके बाद अगर वो बता भी दे हाँ ये रत्न अप धारण करें तो भी अप संशय में ही रहेंगे, कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं होगी.. इसने देखा था तो ठीक से तो देखा था न ?? किसी और से दिखवा लूँ क्या ..


मगर इसकी अपेक्षा आप खुद अध्ययन कर लेंगे तो आपको संतोष रहेगा मन में.. बाद में किसी अनुभवी व्यक्ति की राय लेकर आप इसे धारण कर सकते हैं | यह एक ऐसा रत्न है, जो कुछ घंटों में ही अपना असर दिखा देता है, यदि धारण करने से पहले उसे तकिये के निचे रख के सोयें और अछे स्वप्न आए तो आप जरुर उसे धारण करें, यदि अशुभ स्वप्न आ जाये, या भय लगे, या कोई बुरी खबर आए तो समझ लें की वो आपके लिए अनुकूल नहीं था, अतः विचार त्याग दें |


नीलम की पहचान..



यह एक चिकने सतह वाला पत्थर होता है जिसे धुप में रखने से इसमें से खरी नीली किरणें निकलती सी प्रतीत होती है | इसके अन्दर का पानी साफ़ होता है और ये लगभग पारदर्शी सा होता है | पानी के गिलास में अगर रख दिया जाये तो उसमें से स्वच्छ नीली किरणें निकलती रहती हैं, कांच के टुकड़े में या अन्य उपरत्न में ऐसा नहीं होता |




नीलम कौन धारण करे ??


- जन्म-कुण्डली में जिसके लग्न में मेष, वृष, तुला, वृश्चिक राशि हो वह यदि नीलम धारण करे तो उसके लिए भाग्यवर्धक होता है | लग्न का अर्थ है जन्म-कुण्डली में पहले भाव को लग्न कहते हैं, आपको उसमे लिखा हुआ अंक देखना है, वह १ से लेकर १२ तक हो सकते हैं, १- मेष, २- वरिश, ३- मिथुन.... इस प्रकार से समझना चाहिए |

- शनि की साढ़े साती चल रही हो तो नीलम अवश्य धारण करना चाहिए | नीलम शनि का प्रतिनिधित्व है |

- जन्म कुण्डली में अगर चौथे, पांचवे, दसवें या ग्यारहवें भाव में शनि बैठा हो तो नीलम धारण करना चाहिए | कुण्डली में कुल बारह घर होते हैं, जिसे भाव या स्थान या House कहते हैं |

- छठे भाव के स्वामी के साथ या आठवें घर के स्वामी के साथ यदि शनि बैठा हुआ हो, तो नीलम धारण करना चाहिए |

- शनि मकर तथा कुंभ राशि का स्वामी है | यदि इसमें से एक राशी श्रेष्ठ भाव में हो तथा दूसरा अशुभ भाव में हो तो नीलम न पहनें | पर यदि शनि की दोनों राशियाँ शुभ भाव में स्थित हो तो अवश्य नीलम पहनें !

- शनि सूर्य के साथ बैठा हो, सूर्य की राशी में हो, या सूर्य की दृष्टि उसपर हो तो नीलम धारण करना जरुरी होता है |

- मेष राशी में यदि शनि हो तो नीलम अवश्य धारण करें |


- शनि यदि कमज़ोर हो, वक्री हो या असंगत हो तो नीलम धारण करना जरुरी हो जाता है |



पुरुषों को स्वर्ण में एवं स्त्रियों को रजत में जड़वाकर पहनने से शुभ फल देता पाया गया है | धारण करने के पश्चात ५ साल तक इसका प्रभाव रहता है, उसके बाद इसे उतारकर नया रत्न धारण करना चाहिए |


'खूनी नीलम' क्या है ? इसे कौन धारण कर सकता है ?


खूनी नीलम एक प्रकार के नीलम को कहते हैं, जो कि होता तो नीलम ही है मगर बहुत rare होता है | कम मात्रा में उपलब्ध होने के कारन इसकी कीमत भी लाखों में होती है | किसी-किसी नीलम में नीले रंग के साथ-साथ कुछ अंशात्मक लाल रंग के धब्बे होते हैं | ये धब्बे 'Chromium' के होते हैं | इस प्रकार के नीलम में मंगल और शनि का संयुक्त प्रभाव होता है, इसे उस व्यक्ति को धारण करना चाहिए जिसकी कुण्डली में मंगल और शनि संयुक्त और शनि कि दोनों राशियाँ शुभ भाव में हों | इसके साथ ही एक और तथ्य अनिवार्य होता है कि ऐसा जातक ‘क्षत्रिय’ वर्ण का ही हो, अन्य किसी वर्ण की कुण्डली में इसके प्रभाव को झेलने की क्षमता नहीं होती |


30 comments:

  1. Hello sir my name is Ankit Agarwal DOB is 23/06/1994 birth timing 6:45 am Rashi is segitarious
    So
    Can I wear a Neelam aur khuni neelam

    ReplyDelete
  2. Will blue sapphire suits ?, vrishika (scorpio) ascendent, makara (capricorn) rashi, benefic Saturn (zero power) in 11th house in conjuction with malefic Mars (full power) in Virgo, ascendent in anuradha nakshtra (Saturn is presiding diety),
    see more - https://bit.ly/2opunmu

    ReplyDelete
  3. Hello sir I am sanju my dob 3.8.76. Time 11.55 am place sindri(Dhanbad)cani wear Neelam.aur khuni Neelam.

    ReplyDelete
  4. " शनि मकर तथा कुंभ राशि का स्वामी है | यदि इसमें से एक राशी श्रेष्ठ भाव में हो तथा दूसरा अशुभ भाव में हो तो नीलम न पहनें | पर यदि शनि की दोनों राशियाँ शुभ भाव में स्थित हो तो अवश्य नीलम पहनें !"

    ===> इसका अर्थ यह हुआ की कुम्भ लग्न वालों को तो नीलम नहीं पहनना चाहये क्यूंकि एक राशि तो लग्न मैं और दूसरी बारवे भाव मैं है

    ReplyDelete
  5. मुझे खुनी निलम के बारे में बहुत जानकारी मिली।
    क्युकी मुझे एक बड़ा जयज्यो ने मुझे खुनी निलम और रक्त प्रवाल पहनने के लिए बोला है, Thanks sir

    ReplyDelete
  6. 12.11.1986 ...5.45 am vite Maharashtra. Kay me kuni neelam pehan sakta hu

    ReplyDelete
  7. Hi sir my name is Aman Preet dob 25/04/85 10.20 pm Neelam pehan Sakta hu

    ReplyDelete
  8. Sir mera name Ashok Sharma hai janam tithi hai18.11.1976 taim 9.05 p.m Bihar gaya kerpa kre neelam dharan karu ya nhi

    ReplyDelete
  9. Kitna cart ka neelam dharan kare

    ReplyDelete
  10. Meri d.o.b 30sept 75 hai time 2.47 am bokaro jharkhand kya m khuni neelam pehan sakta hu

    ReplyDelete
  11. Sir meri varshik rashi he or mesh lagan he tisre ghar me mangal or ketu he or dasve ghar me shani he me khooni nilam dharan kar sakta hu kya. Meri dob 3/9/1992 he or time 21:17 he

    ReplyDelete
  12. Sir meri varshik rashi he or mesh lagan he tisre ghar me mangal or ketu he or dasve ghar me shani he me khooni nilam dharan kar sakta hu kya. Meri dob 3/9/1992 he or time 21:17 he

    ReplyDelete
  13. Sir meri varshik rashi he or mesh lagan he tisre ghar me mangal or ketu he or dasve ghar me shani he me khooni nilam dharan kar sakta hu kya. Meri dob 3/9/1992 he or time 21:17 he

    ReplyDelete
  14. Hello sir my name is Shashank Yadav DOB is 19/06/84 birth timing 15:22 birth place is Moradabad UP plz help and plz give me your mobile no.
    So
    Can I wear a Neelam aur khuni Neelam

    ReplyDelete
  15. Sir pls help khuni Nilam kase Jane ki hamare liye Sahi h rashi mesh DOB 14-04-1983 02:51pm

    ReplyDelete
  16. Sir my name is MAHAVEER Singh, date of birth is 08/02/1982,time was 08:00am

    ReplyDelete
  17. Sir my name is MAHAVEER Singh date of birth is 08/02/1982,time was 08:00am

    ReplyDelete
  18. Sir i m ptabodh Kumar mishra dobaara 20.09.1971 time is 12:30pm

    ReplyDelete
  19. मेरी जन्म ता.22/10/1967 रात 8-35 का है

    ReplyDelete
  20. Kya main moti, Ruby, moonga, ke saath khooni neelam pehan sakta hu?

    ReplyDelete
    Replies
    1. No never it's very harmful always neelam wear with diamond only

      Delete
  21. my name archana kadam
    27/1/1982
    time7.15am
    kya me khooni neel pahan sakati hu

    ReplyDelete
  22. Hello sir I am samir kumar maity
    DOB 03.06.1978 time 7:32pm
    Kiya main Neelam panshakta hu

    ReplyDelete
  23. हेलो सर्, मेरा नाम सचिन है सर् मुझे मेरी जन्म तारीख नही मालूम है मेरा नाम सचिन है
    मैन 2 ज्योतिष को यह बात बताई उन्होंने यूज़ माणिक और जामुनिया पहनने को दिए है सिर क्या मैं दोनो को एक साथ पहन सकता हुँ कृपया मार्गदर्शन करें|

    ReplyDelete
  24. हेलो सर्, मेरा नाम सचिन है सर् मुझे मेरी जन्म तारीख नही मालूम है मेरा नाम सचिन है
    मैन 2 ज्योतिष को यह बात बताई उन्होंने यूज़ माणिक और जामुनिया पहनने को दिए है सिर क्या मैं दोनो को एक साथ पहन सकता हुँ कृपया मार्गदर्शन करें|

    ReplyDelete

  25. UnknownFebruary 3, 2021 at 3:45 PM
    हेलो सर्, मेरा नाम सचिन है सर् मुझे मेरी जन्म तारीख नही मालूम है मेरा नाम सचिन है
    मैन 2 ज्योतिष को यह बात बताई उन्होंने मुझे माणिक और जामुनिया पहनने की सलाह दी है|सर क्या मैं दोनो को एक साथ पहन सकता हुँ कृपया मार्गदर्शन करें|

    ReplyDelete
  26. Hello sir mera name vipin kumar ha aur mere date of birth 04/11/1985 ha mujhe konsa stone pahlan hoga

    ReplyDelete
  27. Hello sir my date of birth 16 June 1988 and time 5 pm

    ReplyDelete