क्या आपके जीवन में निरंतर बाधाएं व्याप्त होती रहती हैं ..?
चाह कर भी क्या आपको अपने या दूसरों के किये हुए कर्मों का अशुभ फल भोगना पड़ रहा है ??
अगर जीवन में किसी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पा रही हो, अनावश्यक विलंब आ रहा हो..
या कुछ भी समस्या हो रही हो तो आप ऐसा करें, मुझे अपने और अपने परिवार के सभी नजदीकी सदस्य की जिसकी भी जन्म कुण्डली बनी हुई हो, उसे देखकर व्यक्ति का
नाम, जन्म दिनांक, समय और जन्म स्थान मेरे
facebook अकाउंट में मेसेज कर दें, आपको मैं एक ई-कुण्डली बनाकर डॉक्यूमेंट फाइल सेंड कर दूंगा, जिसमे की आपके जीवन की सभी सास्याओं का सरल और सटीक समाधान होगा ! इस हेतु आपको कोई व्यय नहीं उठाना है, हाँ एक अनिवार्य नियम अवश्य है जिसको अप पूर्ण करेंगे उसके बाद ही आपको यह निःशुल्क
"KUNDLI REMEDIES" उपलब्ध करायी जाएगी -
KUNDLI REMEDIES नामक यह निःशुल्क ई-कुण्डली प्राप्त करने के लिए अनिवार्य शर्त यह है कि आपको नित्य एक निर्धारित समय में निचे दिए 'गुरु मंत्र' की 4 माला मंत्र जप करनी है, नित्य 7 दिनों तक ! यह एक अनिवार्य शर्त है जो कि सभी के लिए है इसे पूरा करने के बाद ही कुण्डली देखी जाएगी | अतः आप इस अनिवार्य नियम को पूरा करके ही संपर्क करें |
इस अनिवार्य कर्म को कर लेने के पश्चात आप मुहसे इस हेतु संपर्क कर लेवें और मैं एक बात और स्पष्ट कर देना उचित समझता हूँ कि यह गुरु मंत्र कोई भी, चाहे वह गुरुदेव से दीक्षित हो या न हो, उसने किसी भी गुरु को धारण को धारण किया हो वह ये मंत्र भी कर सकता है, ये भ्रम मन में न लायें की आपके गुरु कोई और हैं तो आप ये मंत्र नहीं कर सकते ! बल्कि मैं तो यही कहूँगा कि आप करें और अनुभव करें कितना प्रभावयुक्त नारायण गुरु मंत्र है यह जिससे सभी प्रकार की इच्छाएं पूर्ति होती हैं .. अगर कोई इस मंत्र का सवा लाख का अनुष्ठान संपन्न करे तो उसकी कोई भी इच्छा निश्चित पूरी होती है, वह खुद इसे करके अनुभव कर सकता है !
KUNDLI REMEDIES में आपको इन विषयों पे जानकारी मिल जाएगी आपके जन्म-कुंडली, चन्द्र-कुंडली पे निर्धारित..
- आपका नामकरण प्रथमाक्षर !
- लाल किताब से जीवन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य, जीवन की स्थिति क्या है, कौन से ग्रह कैसा प्रभाव दे रहे हैं !
- लाल किताब उपाय (सरल, साधारण, अचूक) !
- रत्न धारण सुझाव, धारण विधि, लाभ !
- शनि साढ़े साती कब है !
- काल सर्प योग - परिचय, कुण्डली में ये दोष है या नहीं, समाधान !
- मांगलिक दोष विचार, कुण्डली में मांगलिक दोष है या नहीं, समाधान !
- इष्ट देव विचार !
और केवल इतना ही नहीं KUNDLI REMEDIES में 'रेमेडीज' शब्द इसीलिए रखा गया है क्यूंकि इससे आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी, एक सरल उपाय बताया जायेगा, एक सुझाव दिया जायेगा, जिसे कि आप कर सकें, एवं अपने जीवन को सफल बना सकें | अगर आपका कोई विशेष प्रश् हो तो वह आप इसके साथ ही लिख भेजें | यह भी बता दें की आपको हिंदी भाषा में कुण्डली बनवानी है या फिर अंग्रेजी में, किन-किन विषयों के ऊपर जानकारी चाहिए है, इत्यादी, इत्यादी..
इस होली पर्व पर एक शुभ संकल्प के साथ....
आपका अपना गुरुभाई.
निखिल प्रणाम....._/\_

आपको जो 'गुरु मंत्र' करना है, वह निम्नलिखित है, आपको इसी मंत्र की 4 माला नित्य 7 दिनों तक किसी भी निर्धारित समय पर फेरनी है | आप किसी भी स्फटिक माला से या रुद्राक्ष माला से यह मंत्र जप करें या अगर कोई माला पास में नहीं हो तो यूँही गुरुदेव जी की तस्वीर को देखते हुए सिर्फ आधे घंटे तक यह मंत्र जप कर लें | जब आप ऐसा 7 दिनों तक कर लेंगे तो मुझे मेरे फेसबुक अकाउंट में सूचित कर दें आपको आपकी कुण्डली देखकर मैं समाधान बता दूंगा | 'गुरु मंत्र' है -
|| ॐ परम तत्त्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नमः ||
|| OM PARAM TATTWAY NARAYANAY GURUBHYO NAMAH ||
 |
Pujya Gurudev Dr. Narayan Dutt Shrimali |