Total Pageviews

Showing posts with label धन प्राप्ति. Show all posts
Showing posts with label धन प्राप्ति. Show all posts

Thursday, February 20, 2014

खूनी नीलम

Original Khooni Neelam, VVS3 grade.



दिल्ली के एक प्रसिद्ध जोहरी की कहानी मझे ध्यान है, वे करोड़पति थे, किन्तु काल के प्रभाव से धीरे धीरे आर्थिक दृष्टि से वे विपन्न हो गए | चरों भाई लगभग कंगाल बन्ने की स्थिति में चले गए | उनके मकान बिक गए, दूकान लगभग बंद सी हो गयी.. गाड़ियाँ आदि बिक गए | इन्हीं दिनों में उनके बड़े भाई मुझसे मिले, और अपनी दुःख व्यथा उन्होंने मुझे कह सुनाई | मैंने उनके हाथ को देखकर कहा, “यों तो खूनी नीलम धारण करना कोई भी पसंद नहीं करता, परन्तु तुम्हारे लिए वह लाभदायक है, यदि तुम कहीं से प्रयत्न कर खूनी नीलम प्राप्त कर धारण कर लो, तो वापिस तुम उन्नति कर सकते हो |”




उन्होंने प्रयत्न किया, तो एक व्यक्ति ने बताया कि मेरे पास खूनी नीलम है, पर इसके प्रभाव से मैं बर्बाद हो गया हूँ, मैंने तो उसे locker में रख छोड़ा है, मैं तो जाकर हाथ भी उसे लगाऊंगा नहीं, यदि आप चाहें तो मेरे साथ चलकर उसे ले सकते हैं, आप जो भी धनराशी देंगे, मैं स्वीकार कर लूँगा |





 जौहरी को वह सात लाख का खूनी नीलम पचास हज़ार में प्राप्त हो गया, उन्होंने वह नीलम सोने की अंगूठी में जड़वा कर धारण कर लिया | उंसी दिन से उनके भाग्य ने जो पलटा खाया, मात्र छः महिनों में ही वह फर्म वापिस करोड़ों में खेलने लगी, और आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक मजबूत हो गयी | आज भी वे अपनी उन्नति का कारण खूनी नीलम ही मानते हैं, और वे जौहरी हमेशा उसे पहने रहते हैं |


-
Dr. Narayan Dutt Shrimali
    (Year 1975 incident).




Wednesday, February 12, 2014

AGNIHOTRA.... सभी मनोरथों को सिद्ध करने में सक्षम..



लक्ष्मी प्राप्ति के लिए एक सरल सा प्रयोग है, जो कि पिछले हज़ारों साल से हमारे पूर्वजों ने किया है और आज भी यह प्रयोग इतना ही सक्षम है | इसके लिए ‘श्री पंचमी’ को, या किसी भी शुक्ल पक्ष की पंचमी को, केवल १६ आहुतियाँ 'श्री सूक्त' के प्रत्येक श्लोक के साथ एक-एक बार देनी होती है | मात्र घृत और कमलगट्टे के एक-एक बीज से कुल १६ आहुतियाँ देनी है | प्रत्येक महीने इस छोटे से क्रम को करने से जीवन में चमत्कारिक परिवर्तन आता है, घर में लक्ष्मी के आगमन के साथ-साथ, सुख-समृद्धि और सभी ओर से शुभ समाचार तो आते ही हैं, साथ ही अग्निहोत्र से उठी शुद्ध वायु वातावरण को भी पवित्र बनाती है |


जिनके घर में नियमित रूप से यज्ञ होता है उनके परिवार में लोग बहुत कम ही बीमार पड़ते हैं | इसके पीछे भी वैज्ञानिक आधार ही है | यज्ञ से जो स्वच्छ प्राण वायु घर के वातावरण में फैलती है, उससे रोग कारक कीटाणु स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं, मन में प्रसन्नता आती है, शरीर के अन्दर कि प्राण-वायु भी उर्ध्वगामी होती है, जिससे की रोग, अगर है भी, तो समाप्त होने लगता है !



कई साधक कठिन साधना करने के बावजूद भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते, कई रोज़ मंत्र जाप करने के बाद भी उन्हें पूर्णता प्राप्त नहीं होती, कारण यह है कि जब तक आत्मा के इर्द-गिर्द एकत्र पाप समाप्त नहीं हो जाते, तब तक मन दिव्य नहीं हो सकेगा, और बिना पवित्र मन के प्रभु दर्शन तो कठिन ही नहीं बल्कि असंभव भी है | हम ये तो जानते हैं की प्रत्येक मंत्र की सिद्धि के लिए किये गए जप का दशांश हवन अनिवार्य होता है, पर आलस्य वश करते नहीं.. और जब करते नहीं तो सफलता के द्वार पर आते-आते पहले ही रुक जाते हैं ! इसके बजाए मंत्र जप के साथ ही पूरी विधि से आवश्यक अग्निहोत्र/हवन भी करें तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी ही होगी |



शरीर को बाहर से पवित्र बनाने के लिए स्नान इत्यादि आवश्यक क्रम है, परन्तु शरीर को अन्दर से पवित्र करने के लिए आवश्यक है की हम उस प्रकार के वातावरण में रहे जो आंतरिक दृष्टि से हमें स्वत्छ और दिव्य बनाये | शाश्त्रों के अनुसार यह यज्ञ के माध्यम से ही संभव है, क्योंकि यज्ञ करते समय विशिष्ट मन्त्रों के उच्चारण और श्रवन से सुमधुर पवित्र वातावरण की श्रृष्टि होती है, तथा यज्ञ से निकले धूम्र का प्रवेश जब हमारे शरीर में होता है तो वह अन्दर के भागों को पवित्र और निर्मल बना देती है |



यज्ञ कैसे करें ?


यज्ञ करने की सामान्य और सरल विधि सदगुरुदेव द्वारा लिखित पुस्तक ‘सर्व सिद्धि प्रदायक यज्ञ विधान’ से देख के आप कर सकते हैं, सामान्य सरल यज्ञ के लिए तो ज्यादा जटिलता की जरुरत भी नहीं है केवल कलश स्थापन कर सरल संक्षिप्त विधि से तिल, जौ और घृत से अथवा केवल घृत से भी आप आहुतियाँ दे सकते हैं | इसके लिए कोई तांबे का छोटा स हवन कुण्ड लाकर रख सकते हैं बाज़ार से.. या फिर मिटटी के पात्र में ही बालू डालकर उसमें आहुतियाँ दे सकते हैं | इसके लिए आम/पीपल/ढाक की लकड़ी किसिस भी पूजा की दुकान से मिल सकता है |



यज्ञ कब करें ?

प्राचीन काल में प्रत्येक गृहस्थ प्रातः काल उठकर स्नान इत्यादि कर अपने कुल देवता के मंत्र से और अन्य मंत्र से अग्निहोत्र अवश्य करता था | इससे उसके घर में पवित्रता का वातावरण बना रहता था और कोई अभाव, परेशानियाँ, दुःख इत्यादि व्याप्त नहीं होता था | 



इतिहास साक्षी है, कि जब तक भारत में अग्निहोत्र की परम्परा कायम रही, तब तक व्यक्ति दीर्घायु, स्वस्थ और सुखी बना रहा, उसकी पारिवारिक समस्याएं कभी नहीं उभरीं | उसके पूरे परिवार में एक आदर्श भरा माहौल बना रहा, कभी कोई तनाव का वातावरण नहीं उभरा | परन्तु इसके विपरीत जब से यज्ञों की महत्ता कम हुई तब से संसार में किस प्रकार के वातावरण की श्रृष्टि हुई है, ये किसी से भी छिपा नहीं है, आज घर-घर में लड़ाई झगडे, आपस में द्वेष, मनमुटाव... इन सब के मूल में वातावरण का ही दोष है |



अतः प्रत्येक गृहस्थ को चाहिए की वो प्रयत्न कर सप्ताह में एक बार तो यज्ञ अवश्य कर ले, चाहे थोडा स ही समय दे, लेकिन दे अवश्य | अगर यह भी संभव न हो सके, तो महीने में एक बार, पूर्णिमा या अमावश्य या किसी शुभ तिथि में तो जरुर यज्ञ/अग्निहोत्र करे | 



साधना में उपयोगिता..


अग्निहोत्र की महत्वता तो हम हमारे जीवन में समझ चुके हैं, मगर साधनात्मक जीवन में भी इसका एक विशेष महत्व है.. किसी भी मंत्र जाप या प्रयोग में उपयोग होने वाली माला के साथ..| अगर हम अभी भी ये समझ रहे हैं कि हम कहीं से भी कोई मानकों की माला बाजार से या कहीं दुकान से खरीद कर ले आएंगे और उसपर दो-चार दिन मंत्र जाप कर लेंगे और हमे सफलता भी प्राप्त हो जाएगी, तो ये हमारी भारी भूल है | अब आज-कल तो खैर, दीक्षा लेने के लिए या साधना में बैठने के लिए भी ४०००-६००० मूल्य देकर बैठना होता है और जो माला उन्हें दी जाती है वह गुँथी हुई भी नहीं होती ! इस प्रकार से साधना करने से किसको कितना लाभ हुआ है इसपर अब मैं और कुछ लिखना उचित नहीं समझता हूँ | क्यूंकि अधिकतर साधकों की यही शिकायत रही कि मैंने तो ५० से ऊपर दीक्षाएं लीं... प्रत्येक चरण की दीक्षा ली.. परन्तु हुआ कुछ भी नहीं. 



आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि जप-माला निर्माण की अपनी एक विशिस्थ विधि होती है | उसके मानकों को कुंवारी कन्या ‘ॐ कार’ की ध्वनि के साथ ढाई गाँठ या तीन गाँठ के साथ पिरोये | प्रत्येक कार्यों के लिए अलग-अलग धागे से और अलग-अलग रंग से माला पिरोई जाति है | इसके बाद उस माला को सद्योजात मंत्र से, वामदेव मंत्र से, अघोर मंत्र से, ईशान मंत्र से पवित्र किया जाता है, फिर इसके बाद हवन से उसे शुद्ध करके ईष्ट देव की स्थापन की जाती है | मैंने तो यह देखा है कि उन जगहों पर दी जाने वाली माला गुँथी हुई भी नहीं होती है, तो इसके आगे का क्रम तो क्या ही किया गया होगा !! सदगुरुदेव जब हमें दीक्षा देकर साधना करवाते थे, तो उसकी तो पुरे शरीर के विभिन्न अंगों में देव स्थापन करवाते थे, यन्त्र को विशेष प्रकार से पुजन करवाते थे, तब कहीं जाकर हम मंत्र जाप शुरू करते थे.. इसीलिए मैंने सोचा अब खुद ही माला बनाऊँगा, खुद ही साधना करूँगा | अब भी जो साधक मुझसे माला प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें यहीं बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के ब्राह्मणों से सिध्ह करवाके देता हूँ, क्यूंकि भगवान् के साथ पाखंड/buisiness तो नहीं चलता न..



क्या अग्निहोत्र Nuclear Radiation के प्रभाव को रोक पाने में संभव है ??



इस हेतु पढ़ें विस्तार से यह लेख..

http://www.hindudharmaforums.com/showthread.php?t=10039






*********************सदगुरुदेव प्रसंग*************************

*********************दिव्य अग्नि***************************

आप नित्य ‘अग्नि होत्र’ करते समय मन्त्रों से ही स्वतः अग्नि प्रज्ज्वलित करते हैं, माचिस, रुई या अग्नि का प्रयोग नहीं करते..... यज्ञ कुण्ड में स्वतः अग्नि प्रज्ज्वलित हो जाती है | यह कौन सी साधना है ?

- पूछा शिष्य अरविन्द ने स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी से |



“ॐ वं वह्वि तुभ्यं नमः” मंत्र के ग्यारह लाख जप करने से ‘दिव्यं अग्नि साधना’ संपन्न होती है और यह साधना सिद्ध होने पर यज्ञ कुण्ड के सामने एक बार इस मंत्र का उच्चारण करते ही स्वतः अग्नि प्रकट हो जाती है |

- समाधान किया गुरु ने अपने शिष्य का |


Saturday, January 25, 2014

सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने में समर्थ हैं ‘दुर्गा सिद्धसम्पुट मंत्र’




दुर्गा सप्तशती मार्कण्डेय पुराण का वह भाग है जिसमें देवी का वर्णन है | यह अपने आप में इतना दिव्य और प्रभावपूर्ण भाग है कि जो बाद में स्वतंत्र रूप से ही जाना जाने लगा | दुर्गा सप्तशती का प्रत्येक श्लोक एक विशिष्ठ मंत्र ही है | उन्हीं में से कुछ चुने हुए मंत्र यहाँ दिए जा रहे हैं जो की साधक के सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने में सक्षम है और इनका प्रभाव अचूक ही होता है | इसका लाभ दो प्रकार से लिया जा सकता है, दुर्गा सप्तशती के प्रत्येक श्लोक के साथ सम्पुट देकर, और दूसरा सीधे ही सम्बंधित मंत्र की नित्य पांच मालाएं फेर कर | नवरात्रों में इसका विशेष महत्व है, वैसे शाक्त तो प्रतिदिन इसे करते हैं | चण्डी पाठ में तो अगर थोड़ी सी भी भूल हो जाये तो पूरा पाठ ही विफल हो जाता है, परन्तु साधक इन मन्त्रों के माध्यम से अवश्य अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते है अतः आप भी इसका लाभ उठाएं |


१). विश्व के कल्याण के लिए-


विश्वेश्वरी त्वं परिपासि विश्वं,
विश्वात्मिका धारयसीति विश्वः |
विश्वेशवन्द्या भवति भवन्ति
विश्वाश्रया ये त्वयि भाक्तिनम्राः ||

२). विपत्ति नाश के लिए- 


शरणागत दीनार्तपरित्राणपरायणि |
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ||


३). आरोग्य और सौभाग्य प्राप्ति के लिए-


देहि सौभाग्यमारोग्य देहि में परमं सुखम् |
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ||


४). सुलक्षणा पत्नी की प्राप्ति के लिए-


पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारीणीम् | 
तारिणी दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम् || 


५). बाधा शांति के लिए- 


सर्वबाधाप्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरी | 
एवमेव त्वया कार्यमस्मद्वैरिविनाशनम् ||



६). दारिद्रय दुखादिनाश के लिए- 



दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः | 

सवर्स्धः स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि ||

दारिद्रयदुःखभय हारिणी का त्वदन्या |

सर्वोपकारकरणाय सदाऽर्द्रचिता ||

७). सर्व कल्याण के लिए -


सर्व मङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके |
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ||


८). प्रसन्नता प्राप्ति के लिए -


प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वातिहारिणी |
त्रैलोक्यवासिनामिड्ये लोकानाम् वरदा भवः || 


९). बाधामुक्त होकर धन-पुत्रादि प्राप्ति के लिए -



सर्वावाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य सुतान्वितः |
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः || 


१०). भुक्ति-मुक्ति की प्राप्ति के लिए -



विधेहि देवि कल्याणं विधेहि परमां श्रियम् |
रूपं देहि जायं देहि यशो देहि द्विषो जहि ||


११). स्वर्ग और मुक्ति के लिए -


सर्वस्य बुद्धिरुपेण जनस्य हृदि संस्थिते |
स्वर्गापवर्गदे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ||

इन मन्त्रों का जप किसी भी महीने की दशमी तिथि या फिर चतुर्दशी से भी शुरू कर सकते हैं अथवा नवरात्री में करें. दिन में या रात्रि में कभी भी ५ माला नित्य या फिर पूर्ण सिद्धि के लिए सवा लाख का अनुष्ठान ९ दिनों में संपन्न करें, स्फटिक, मूंगा या रुद्राक्ष माला से. शत्रु मारण कार्य में सर्प-अस्थि माला का इस्तेमाल होता है | 

Monday, January 20, 2014

रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि






कुन्नु भाई हीरा भाई मोड़ा गुजराती व्यक्ति हैं, जीवन के उत्तरार्ध में लगभग
पचास वर्ष की आयु में उन्होंने पहली बार जगदम्बा साधना की और
पहली बार में ही उन्होंने सफलता प्राप्त कर ली है, माँ जगदम्बा के द्वारा
दी हुई दिव्य माला इनके पास है और सूरत में इनके घर पर
सैंकड़ों हजारों साधू संतों ने भी इस माला के दर्शन किए हैं | आश्चर्य की बात
 तो यह है की माँ के द्वारा दी हुए इस माला पर नास्तिक से नास्तिक
व्यक्ति की भी नज़र पड़ती है तो वह भी एक भाव और
श्रद्धा से भर जाता है और तुरंत ही समाधि लग जाति है | सीधे- सादे
गुजराती साधक कुन्नु भाई का आत्मकथ्य उसी के ज़ुबान से..




मैं एक सीधा-सादा सरल गायत्री उपासक रहा हूँ, मेरा छोटा सा कारोबार है, गायत्री के प्रति मेरी अखण्ड आस्था रही है, और मैं ही नहीं अपितु मेरे घर की दोनों पुत्रियाँ, पुत्र और पत्नी भी गायत्री उपासक रहे हैं |
मैं नित्य 51 माला गायत्री मंत्र की फेरता, और इसके बाद ही अपनी दुकान पे जाता, परन्तु पिछले पांच वर्षों में मेरी आर्थिक स्थिति में कोई विशेष अंतर नहीं आया, यह अलग बात है की मैं भूखा नहीं मरा, परन्तु धीरे-धीरे व्यापार कमजोर पड़ने के कारण निरंतर कर्जा होता गया, फलस्वरूप कुछ व्यक्तियों ने मेरे ऊपर मुकदमे दायर कर दिए |  

इस प्रकार पिछले साल-डेढ़ साल से मैं बहुत अधिक परेशान था, लगभग चार-पांच मुकदमे लोगों ने ऊपर कर दिए थे, इसके अलावा मेरे चाचा ने भी मकान से बेदखल करने के लिए मुकदमा दायर कर दिया था, फलस्वरूप मुझे मकान छोड़कर किराए के मकान में रहना पड़ा | 

इस प्रकार मैं आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर होता चला जा रहा था, कुछ तो व्यापार में घाटे से और कुछ मुकदमे में फसने के कारण मैं दिवालिया होने की स्थिति में आ गया था | इतना होने पर भी मेरी आस्था में कोई कमी नहीं आई थी, मैं उसी प्रकार से मंत्र जप करता रहा, परन्तु कभी-कभी मेरे मानस में एक दूसरा विचार भी आता की इतना मंत्र जप करने के बाद भी मुझे क्या मिला ? मेरी स्थिति में क्या सुधार हुआ ? कभी-कभी तो मैं पूजा घर में रो-रो कर माँ गायत्री के सामने अपनी व्यथा भी कहता, इससे कुछ क्षणों के लिए मेरा जी तो हल्का हो जाता, परन्तु मेरी स्थिति में कोई अंतर नहीं आया !



इन्ही दिनों राम भाई मुझे मिले और इन्होंने श्रीमाली जी के बारे में बताया, मैं राम भाईजी के साथ ही जोधपुर जाकर उनसे मिला, मझे वे सरल और सात्विक व्यक्ति नजर आये | मैंने उन्हें किसी भी प्रकार की दक्षिणा या भेंट आदि नहीं दी, फिर भी वे इतने ही सरल, निस्पृह और आत्मीय भाव से मुझे मिले इन सबका मेरे चित्त पर बहुत गहरा और अच्छा प्रभाव पड़ा |



मैंने उनके सामने सारी बात स्पष्ट कर दी कि मैं गायत्री माँ का उपासक हूँ, मेरी रूचि शक्ति-साधना में है, आप मुझे ऐसा मार्ग बताएं जो मेरे लिए उचित हो और जो साधना मैं कर सकूँ |



मैंने आगे बताया की इतना अधिक मैं गायत्री मंत्र जप चुका हूँ कि अब उसपर से मेरा विश्वास डोलने लगा है | मैंने अनुभव किया है की बिना किसी अन्य साधना के केवल गायत्री मंत्र के जप से आज के युग में जीवन में पूर्णता नहीं प्राप्त हो सकती |


उन्होंने मेरी बात को ध्यानपूर्वक सुना, उन्होंने गायत्री साधक के पक्ष में या विपक्ष में कुछ भी नहीं कहा इतना अवश्य कहा की जीवन में गायत्री मंत्र जप का भी महत्व है, परन्तु तुम्हारे शरीर की बनावट और शारीरिक पुंज इस प्रकार से है की तुम्हारे शरीर में शक्ति का विशेष महत्व है, प्रत्येक मनुष्य प्रत्येक साधना में सफलता नहीं प्राप्त कर सकता, हर एक मानव के शरीर की बनावट और मानसिक ऊर्जा का संवेग अलग अलग होता है अतः उसी के अनुरूप साधना का चयन करना चाहिए, किसी के लिए शिव साधना सभी दृष्टियों से अनुकूल है, तो किसी अन्य के लिए राम या दुर्गा साधना.. यह तो गुरु ही बता सकते हैं कि तुम्हारे शरीर की संरचना का निर्माण किस प्रकार से है, और उसे किस प्रकार की साधना संपन्न करनी चाहिए जिससे की वह कम समय में ही व्यापारिक तथा भौतिक दृष्टि से सफलता पा सके |



आगे उन्होंने बताया कि आपके शरीर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि आपके प्राणों की ऊर्जा जगदम्बा साधना के अनुकूल है, आप भगवती जगदम्बा साधना करें इससे आप जल्द ही अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर, आर्थिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में पूर्णता प्राप्त कर सकते हैं |


मेरे आगे पूछने पर उन्होंने मुझे दुसरे दिन आने के लिए कहा, जब मैं दुसरे दिन उनके निवास स्थान पर पहुँचा तो बहुत अधिक भीढ़ थी, फिर भी कुछ समय बाद मझे उनसे मिलने का मौका मिल गया | मिलते ही उन्होंने मुझे जगदम्बा साधना की विधि समझाई और मंत्र जाप दिया और मुझे कहा कि आपको ज्यादा दिन यहाँ रुकने की जरुरत नहीं है, आप अपने निवास स्थान पर भी निष्ठा पूर्वक जिस प्रकार से मैंने आपको साधना बताई है, आप साधना कर सकते हैं, आपको भगवती जगदम्बा के साक्षात् दर्शन प्राप्त हो सकते हैं और आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं | 

मैं राम भाई के साथ घर आ गया और साधना की तैय्यारी करने लगा | उन्होंने बताया था की किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा यानि अमावस्या के दुसरे दिन से ये साधना शुरू की जा सकती है | मैं निश्चित दिन स्नान कर सफेद धोती धारण कर आसन पर बैठ गया, ऊपर एक सफ़ेद ही चादर ओढ़ ली थी | सामने बाजोट पर लाल वस्त्र बिछाकर उसपर जगदम्बा का सिंघ्वाहिनी रूप का चित्र स्थापित कर दिया था | सामने दाईं ओर घी का दीपक प्रज्ज्वलित कर दिया था और बाईं ओर सुगन्धित धुप जला दी थी |

जोधपुर से आते समय मैंने उनसे गुरु मंत्र लेकर शिष्य बन गया था, अतः दाईं ओर उनका चित्र स्थापित कर दिया था और उनके सामने ही अगरबत्ती और एक दीपक जला दिया था | मुझे बताया गया था की मूँगे की माला से या स्फटिक की माला से ये मंत्र जाप किया जाए, तो निश्चय ही कार्य में सफलता प्राप्त होती है | 

रात्री को 9 बजे से मैं आसन पर बैठ गया था | मेरा मुख पूर्व की ओर था, सामने भव्य जगदम्बा का चित्र था, दाईं ओर मैंने गुरुदेव का चित्र स्थापित कर दिया था, और बाईं ओर मैंने कार्य सिद्धि के लिए गणपति को स्थापित कर दिया था | 

इसके अलावा शुद्ध जल का लोटा, पुष्प, केसर एवं भोग भी मैंने रख दिया था | सबसे पहले निम्न मंत्र से भगवती का पूजन किया और उनको भोग लगाकर फूलों का हार पहनाया -

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके |
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ||

इसके बाद दाहिने हाथ में जल लेकर संकल्प लिया कि मैं, (अमुक) गोत्र, (अमुक) पिता का पुत्र, आपको प्रसन्न करके आपके प्रत्यक्ष दर्शन की कामना हेतु यह प्रयोग प्रारंभ कर रहा हूँ | 

इसके बाद मैंने गुरुदेव के बताये अनुसार संसार प्रसिद्ध ‘नवार्ण मंत्र’ की एक माला फेरी-

|| ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे || 
|| AING HREENG KLEENG CHAMUNDAYEI VICCHE ||

इसके बाद मैंने गुरुदेव के बताये हुए इस मंत्र की 101 मालाएं संपन्न की -


|| ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः ||

|| OM HREENG DUNG DURGAYEI NAMAH ||



जब सारी मालाएं फेरनी हो गयी तब उसी जगह में निचे जमीं पर ही बिस्तर बिछाकर सो गया | इस साधना में भूमि शयन करना चाहिए, एक समय सात्विक भोजन ही करना चाहिए और पूर्ण ब्रह्मचर्य रखना चाहिए | कुल पांच लाख जपने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है | 


मैं नियमपूर्वक इस प्रयोग को संपन्न करता रहा, प्रत्येक दिन मंत्र जाप के बाद एक अपूर्व आनंद की अनुभूति होती रही | मुझे विश्वास था की मैं अपने उद्देश्य में अवश्य सफल हो जाऊंगा | 

पांचवे रोज जब मैं रात्री को ३ बजे मंत्र जप समाप्त करके सोया, तब स्वप्न में स्पष्ट रूप से मझे सिंह के दर्शन हुए ! विशाल और सौम्य सिंह .. उसके गर्दन के बाल दोनों तरफ झूल रहे थे.. ऐसा लगा मानों माँ का दूत आया हो !

स्वप्न में ऐसा लगा, जैसे मैं साधना कर रहा हूँ, और सामने शेर आया है.. और मनुष्य की आवाज में कह रहा है, कि तुम सही रास्ते पर चल रहे हो, परन्तु जब तक साधना पूरी नहीं हो जाये, तब तक दूकान पर न जाओ | क्यूंकि व्यापारिक कार्यों में चाहते, न चाहते हुए भी असत्य बोलना पड़ जाता है, और उससे ‘जिव्हा दोष’ लगता है इसलिए कल से दुकान पर नहीं जाओगे और भूल करके भी साधना समाप्ति से पहले असत्य नहीं बोलोगे | ऐसा कहकर शेर अपनी पूंछ का झपट्टा देकर मुड़ गया और मेरी आँख एकदम से खुल गयी ! मझे वह दृश्य और अपने शरीर पर उसका झपट्टा बराबर महसूस हो रहा था, मैंने अनुभव किया की वास्तव में ही मुझे सही अनुभव हुआ है और मैंने अगले दिन से ही घर से बाहर जाना कम कर दिया, कम लोगों से ही मिलता ताकि अनजाने में भी मुँह से असत्य उच्चारण न हो जाये |

मैंने जोदोध्पुर टेलीफोन लगाया तो एक घंटे बाद टेलीफोन लगा, पर व्यावधान होने की वजेह से पूरी बात नहीं हो पाई, पर ज्यों ही टेलीफोन लगा, त्यों ही गुरुदेव ने कहा तुम्हें कल रात के स्वप्न में जगदम्बा के वाहन सिंह ने जो मार्गदर्शन किया है, उसी प्रकार से साधना करते रहो, तुम सही रास्ते पर चल रहे हो... और इसके आगे के शब्द न तो मैं व्यवधान के कारण सुन सका और न तो अपनी बात ही कह सका, परन्तु मैं आश्चर्य कर रहा था की मेरे बिना कुछ कहे ही गुरूजी को मेरे स्वप्न के बारे में कैसे ज्ञान हो गया !


मैं पुलकित था की मुझे जगदम्बा के गण के दर्शन हुए हैं, और टेलीफ़ोन पर भी गुरूजी की ध्वनि सुनने को मिली है, मैं उसी उत्साह से साधना में लगा रहा |

इस प्रकार 10 दिन बीत गए, 11वें रोज रात्रि में मैं मंत्र जाप कर रहा था, अनवरत रूप से मेरी माला चल रही थी, लगभग दो बजे अचानक ऐसा लगा जैसे की मेरी छाती पर जोरों का धक्का लगा हो, मेरी माला गिरते गिरते बची, पूरा कमरा एक दूधिया प्रकाश से भर गया | मैं एक क्षण के लिए तो अकचका गया, की यह क्या हो गया है, मेरी आँखें पूरी तरेह से खुल नहीं पा रही थी, पर जब एक दो क्षण बाद मेरी आंखें खुली तो मेरे सामने सिंह पर बैठी हुई माँ जगदम्बा साक्षात् सौम्य रूप में उपस्थित थी, भगवती का कान्तियुक्त चेहरा मंद मंद मुस्कुरा रहा था, शेर अपलक नज़रों से मेरी ओर ताक रहा था, और पुरे कमरे में एक विशेष प्रकार की सुगंध व्याप्त हो गयी थी |



यह दृश्य लगभग २-३ मिनट तक रहा, मेरा गला भर आया, मुँह से प्रयत्न करने पर भी कुछ शब्द नहीं निकल पा रहे थे, फिर भी मेरे मंह से बस इतना ही निकला - 


रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि..”, और इतना बोलते ही माँ के हाथ में जो माला थी उन्होंने मेरी ओर फेंक दी, और दुसरे ही क्षण वह दृश्य अंतर्ध्यान हो गया |

जब ध्यान आया तो मैंने अपने शरीर को देखा, दाहिने हाथ में माला उसी प्रकार से फिर रही थी, सामने जग्दमं का चित्र विद्यमान था, मेरी आँखों से अश्रु धार बह रहे थे और रों-रों पुलकित हो रहा था.. परन्तु माँ की दी हुई वह माला मेरी गोदी में ही राखी हुई थी जो कि घटित घटना की साक्षी थी, मंत्र जप थोडा सा ही बांकी था, मैंने पूरा किया और माँ के सामने साष्टांग दण्डवत् लेट गया, सारा शरीर थरथरा रहा था.. सारा शरीर थरथरा रहा था.. आँखों में प्रसन्नता के आंसू छलछला रहे थे.. गला भर गया था, ह्रदय गदगद हो रहा था, और आँखें माँ के चरणों में टिकी हुई थी...



कितनी देर मैं इसी स्थिति में वहां रहा कुछ पता नहीं, वे मेरे जीवन के अद्वितीय क्षण थे, इसके बाद मैंने वह दिव्य माला माँ के चित्र को पहना दी |



इस समय प्रातः के लगभग पांच बज गये थे, मैंने अपने परिवार में सबको जगाया, प्रसन्नता के मारे मेरे पाँव जमीन पर टिक नहीं रहे थे, जल्दी जल्दी परिवार के सभी लोग स्नान आदि कर पूजा कक्ष में आए तो महसूस किया की वह कमरा एक विशेष गंध से आपूरित है दिव्य माला को देखकर सभी भाव विभोर हो गये |



इस घटना को लगभग ३ महीने बीत गए हैं, और लगभग एक हजार से भी ज्यादा अधिक मेरे परिचित जन ने उस दिव्य माला के दर्शन किये हैं, वे निश्चय नहीं कर पा रहे हैं की यह किस धातु की बनी हुई है.. और ये फूल किस प्रकार के हैं ! ३ महीने होने पर भी ये मुरझाये नहीं हैं ! देश के उछोती के साधू संतों ने भी इसके दर्शन किये हैं उन्होंने कहा है की उसे देखकर एक अपूर्व शांति का अनुभव होता है |



आश्चर्य की बात यह भी है की जिस रात्री को मुझे माँ जगदम्बा के दर्शन हुए, दुसरे दिन प्रातः काल ही गुरूजी का सन्देश मिल गया था, जिसमे लिखा है- 

साधना में सफलता एवं जगदम्बा दर्शन हेतु आशीर्वाद 


कहना न होगा, इन ३ महीनों में मेरा व्यापार काफी बढ़ा है.., और आश्चर्य की बात तो यह है की मेरे सभी मुक़दमे सामने वाली पार्टी ने स्वतः ही हटा लिए हैं | 

वास्तव में मैं अपने जीवन को धन्य समझने लगा की गुरु कृपा से मुझे जगदम्बा के साक्षात् दर्शन हुए, मेरा रोम-रोम उनके प्रति नमन है |

- Kunnu Bhai Hari Bhai. 

Sunday, January 12, 2014

सिद्ध करें कुबेर... मकर संक्रांति के पर्व पर

 

“Makar Sankraant is on the date 14th January, 2014. On this day early in the morning, from 5:11am to 6:02am, if one offers rice grains on Kuber Yantra and chants Siddh Kuber Mantra for 10,000 times(11 rounds of rosary), then he gets inestimable wealth gain troughout the year.”
-                                                                                                                                                                                                                                                                                                 - Pagla Baba.

To get rid of debts,
For getting buisiness profits..,
For establishing/starting a new buisiness,
For enjoying a satisfying materialistic life,
To rise in all fields,


Kuber  Sadhana is a quick acting sadhana ritual, which anybody can try and see its astonishing results in his life. If one has to face a sudden loss in buisiness field, there is lack of customers, if one is not able to look after the expenditures in the house then this Sadhana will definitely give you a new hope. It builds new routes of money to one’s life which slowly fill all his deficiency. Intead of not taking any proper step, it is best that you try this one day ritual and be the witness of your success by yourself.

In the morning, after having bath, get into a clean dhoti and sit on a woollen worship mat, facing East. Place a wooden seat in front of you and cover it with red clothes. Establish on it the ‘Mantra-energised Praan Pratistthit Kuber Yantra” on it. Light an oil dipak, dhoop near it. Offer prayers to Gurudev, GaNesh and do one round rosary of the Guru Mantra. After this do simple worshipping of the Kuber Yantra and offer Rice grains on it. After this, just do 11 rounds of rosary of the Siddh Kuber Yantra. By this simple ritual the Yantra becomes energised that it will keep on bringing random financial grains to wherever it is established. You may keep it in your locker, Safe, buisiness place or in your worship place. Just chant 11 times this mantra daily before it by showing it incense, it will give you more than expected results.





Siddh Kuber Mantra-



|| ॐ ह्रीं यक्षाधिराज कुबेराय वैश्रवणाय अष्ट प्रकारेण उन्नत्ति प्राप्त्यर्थं सर्वोन्नत्ति साधय साधय ह्रीं ॐ नमः ||


|| OM HREEM YAKSHAADHIRAAJ KUBERAAYA VAISHRAVANNAAY

ASHT PRAKAARENN UNNATTI PRAAPTYARTHAM SARVONNATTI SAADHAYA SAADHAYA HREEM OM NAMAH ||


********************************************************************************



“मकर संक्रांत १४ जनवरी, २०१५ को है इस दिन प्रातः ५ बजकर ११ मिनट से ६ बजकर ०२ मिनट के बिच यदि ‘कुबेर यन्त्र’ पे चावल चढाते हुए कुबेर मंत्र का १०,००० जप करें (११ मालाएं), तो उसे पुरे वर्ष आश्चर्यजनक सफलता और लाभ मिलता है !”
-                                                                                                                                                                                                                                                                                -  पगला बाबा.

कर्जे से मुक्ति के लिए,
व्यापारिक उन्नति के लिए,
जीवन में सम्पन्नता लाने के लिए,
जीवन में पूर्ण वैभव प्राप्त करने के लिए,
सर्वतोंमुक्त सफलता प्राप्त करने के लिए


कुबेर साधना वह विश्वस्निय साधना है जिसका प्रयोग प्रत्येक स्त्री पुरुष कर सकता है, और इसे एक बार प्रयोग करके देखना ही चाहिए सबको. यदि व्यापार में नित्य मंदी आ रही हो, बिक्री नहीं हो रही हो, यदि घर के खर्च कम ही नहीं हो रहे हों.. तो ऐसी स्थिति में हाथ पर हाथ धरे बर्बादी के दृश्य देखने से अच्छा की हम प्रयत्न करें और मन्त्रों के माध्यम से, साधना से हम आज भी सफलता पा सकते हैं ये तो तभी एहसास करेंगे जब खुद कर के देखेंगे .. एक बार... और इस कुबेर साधना के लिए मकर संक्रांत से शुभ अवसर और क्या होगा. और जब इतना शुभ अवसर निकट है, तो फिर विलम्ब क्यूँ.. अब इस बार अपने जीवन की साडी न्युन्तायें समाप्त कर ही डालिए !

प्रातः स्नान कर, पूर्व की और मुख कर, ऊनि आसन पर बैठ जायें. सामने बाजोट पर लाल वस्त्र बिछा कर उसपे “मंत्र सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित कुबेर यन्त्र” स्थापित करें. तेल का दीपक प्रज्ज्वलित कर लें, और कोई सुगन्धित धुप, अगरबत्ती भी जला लें. फिर एक माला गुरु मंत्र करें, फिर गणेश स्मरण करें. इसके बाद सामान्य रूप से कुबेर यन्त्र का पूजन करके इस कुबेर मंत्र की ११ माला स्फटिक माला से या गुरु माला से फेर लें तो इससे वह यन्त्र पुरे वर्ष भर के लिए प्रभाव देने वाला हो जाता है. आप उसे अपनी तिजोरी में या व्यापारिक स्थल पे लाल वस्त्र में लपेट कर safe में रख सकते हैं. नित्य सुबह इस मंत्र का ११ बार धुप जलाकर इसके सामने उच्चारण कर लिया करें, अगर न भी कर पाएं तो कोई चिंता की बात नहीं आपको लाभ मिलता ही रहता है, जो की साधक आने वाले कुछ ही दिनों में खुद अनुभव कर सकता है.


सिद्ध कुबेर मंत्र-

|| ॐ ह्रीं यक्षाधिराज कुबेराय वैश्रवणाय अष्ट प्रकारेण उन्नत्ति प्राप्त्यर्थं सर्वोन्नत्ति साधय साधय ह्रीं ॐ नमः ||

|| OM HREEM YAKSHAADHIRAAJ KUBERAAYA VAISHRAVANNAAY
ASHT PRAKAARENN UNNATTI PRAAPTYARTHAM SARVONNATTI SAADHAYA SAADHAYA HREEM OM NAMAH ||

Saturday, January 11, 2014

मकर संक्रांति - संकल्प सिद्धि दिवस



(मकर संक्रांति 14th January, 2014).

मकर संक्राति के विशेष अवसर पर अनेक सिद्ध प्रयोग किए जा सकते हैं, और सभी निश्चित रूप से सिद्धिदायक होते ही हैं, इसीलिए इसे संकल्प सिद्धि दिवस भी कहा जाता है. यह तो भगवान सूर्य का वह तेजस्वी दिवस है जिसमे कोई भी साधक किसी भी संकल्प को लेकर यदि साधना शुरू करता है तो अवश्य उसका कार्य सिद्ध होता है. हम सबको ये ज्ञात है की सूर्य की दो गतियाँ होती हैं, उत्तरायण और दक्षिणायण. ‘आयण’ का अर्थ होता है ‘movement’… सूर्य की गति 6 महीने उत्तरायण में होती है, और 6 महीने दक्षिणायण में. प्रत्येक वर्ष 14th January को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाते हैं और 14th July यानि कर्क संक्रांति तक उत्तरायण में होते हैं, इसी प्रकार से अगले ६ महीने दक्षिणायन में उनकी गति होती है.


उत्तरायण में प्रवेश करने के प्रथम दिवस को ही पुरे भारतवर्ष में ‘मकर संक्रांत’ के रूप में मनाते हैं... तमिल नाडू में ‘पोंगल’... आसाम प्रदेश में माघ बिहू और भोगल बिहू .. उत्तर प्रदेश में खिचड़ी.. और बिहार में तिल संक्रांत के रूप में इसे ही हम मनाते हैं. हरयाणा और पंजाब में भी लोड़ी मानाने के पीछे यही मान्यता है की अब से बड़े दिन की शुरुआत हो रही है, ठण्ड के चरम सीमा पर पहुँचने के बाद अब गर्मी के आने का शुभ संकल्प.. और इस दिन के विषय में भगवान कृष्ण ने ‘गीता’ में कहा है की देवताओं के लिए दिन की शुरुआत होती है.. उनके लिए उत्तरायण दिन है, और दक्षिणायण का समय है रात. इसीलिए यह माना जाता है की इस दिन ही वो ६ महीने की नींद से पुनः जागृत होते हैं. प्रत्येक शुभ कार्यों की शुरुआत इस दिन से सफलता पूर्वक की जा सकती है !

विवाहित स्त्रियाँ इस दिन अपने पति के लम्बी उम्र की कामना के लिए वव्रतोपासना करती हैं, की जिस प्रकार से दिन की अवधि बढ़ रही है उसी प्रकार से इनकी उम्र भी बढती रहे !

मकर शनि ग्रह की राशि है, जो की सूर्य-पुत्र हैं. सूर्य देव का मकर राशि में प्रवेश करने का तात्त्पर्य यह है की सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने उनके गृह में प्रवेश करते हैं. ये दोनों ही अत्यंत प्रभावशाली ग्रह है और इस दिन इनकी पूजा करने से निश्चय ही पिता-पुत्र के रिश्ते सुधारते हैं, परिवार में सम्पन्नता आती है, मनुष्य अपने जीवन में उचाईयों को छूता है. ग्रहदोष भी दूर होते हैं. इस दिवस पे तिल के लड्डू बनाने और खाने के पीछे भेद भी यही है- तिल शनिदेव का प्रतीक है और गुड़ प्रतीक है सूर्यदेव का. इसीलिए इस दिन तिल के लड्डू के उपयोग से स्वाभाविक रूप से इन दोनों ग्रहों के शुभ फल प्राप्त होते हैं ! प्रत्येक साधक इस दिन स्नान कर सूर्य को उनके 12 नामों से अर्ध्य देता है और अपनी श्रद्धानुसार तिल-दान, वस्त्र-दान, पात्र-दान इत्यादि संपन्न करता है.


आप भी इस दिन एक विशिष्ट साधना संपन्न कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए संकल्प ले सकते हैं, इस साधना से. साधक अपने नियमानुसार प्रातः स्नान कर, सफ़ेद धोती धारण कर और ऊपर कोई ऊनी चादर वगेरह ओढ़कर अपने साधना कक्ष में पूर्व दिशा की और मुख करके आसन पर बैठ जायें. सबसे पहले गुरुदेव का स्मरण करके उनसे निवेदन करें की आपकी साधना सफल हो. फिर एक माला गुरु मंत्र की करें. फिर गणपति का स्मरण करें. तत्पश्चात दायें हाथ में जल लेकर अपनी मनोकामना बोलें जिसके लिए आप ये साधना संपन्न कर रहे हैं, फिर जल जमीन पर छोड़ दें.

सामने बाजोट पर सफ़ेद वस्त्र बिछा कर उसपर 13 चावल की ढेरियाँ बनाएं और उसपर 1-1 सुपाड़ी स्थापित करें. अब प्रत्येक सुपाड़ी पर 1-1 तिल और गुड़ से बने हुए लड्डू अर्पित करें. इसके बाद सामने अनामिका उंगली से कुमकुम से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं और उसपर गंगाजल से धोकर पहले से ही बनवाया हुआ एक ‘तांबे का कड़ा’ उस स्वास्तिक चिन्ह पर स्थापित कर दें. यह कड़ा आप कहीं से भी खरीद सकते हैं, जो की एक तरफ से खुला हुआ हो एवं धारण करने योग्य हो. इसी कड़े को सिद्ध करने की विधि आगे बताई जा रही है...

किसी तांबे के पात्र में शुद्ध जल लेकर सूर्य के परम प्रभावशाली नामों से, सूर्य देव का आवाहन करते हुए, प्रत्येक नाम के साथ नमः लगाकर, उन सुपाड़ियों के सामने और कड़े पर जल अर्पित करें, साथ ही कुमकुम एवं लाल पुष्प भी चढ़ाएं-

सविता ,
प्रभाकर,
धर्मध्वज,
कालचक्र,
कामद,
सर्वतोमुख,
प्रशान्तात्म,
तेजपति,
अज,
दिपान्तासु,
प्रजाध्यक्ष,
संवर्तक,
भानु.

अब मध्य में रखे सूर्य कड़े पर २१ बार मूल मंत्र पढ़ते हुए तिल एवं लाल पुष्प अर्पित करते हुए सूर्य देव का आवाहन उसपर करें.

मूल सूर्य मंत्र –

      || ॐ हं खं खखोल्काय नमः ||
|| OM HAM KHAM KHAKHOLKAAY NAMAH ||

फिर इसपर 8 दिशायों में स्थित देवियों की पूजा करते हुए निम्न मंत्र पढ़ते हुए इनपर तिल चढ़ाएं-

रां दिप्तायै नमः ||
रीं सूक्ष्मायै नमः ||
रूं जयायै नमः ||
रं विभूतये नमः ||
रों विमलायै नमः ||
रां अमोघायै नमः ||
रं विद्युतायै नमः ||
रें भाद्रायै नमः ||

ये आठों शक्तियां सूर्य की शक्तियां हैं, और साधक को सूर्य शक्ति के प्रभाव से अपना गुण-प्रभाव देने में समर्थ हैं. अब पुनः मूल मंत्र की ११ माला मंत्र जप स्फटिक माला से संपन्न करके उस कड़े को धारण कर सकते हैं.
इस प्रकार से सिद्ध किये हुए कड़े को धारण करने से हम देखते हैं की हमारी मनोकामना सिद्धि में स्वतः ही सहायता मिलती रहती है, वह मार्ग की बाधाओं को समाप्त करता रहता है और साधक अगर चाहे तो आगे भी नित्य इस मंत्र की एक माला फेर सकता है जब तक की उसकी इच्छा की पूर्ति नहीं हो जाता.



इस प्रकार यह साधना संपन्न होती है, अगले दिन उस वस्त्र में ही उन सुपाड़ियों और पूजन सामग्री को डालकर विसर्जित कर आयें.

Sunday, December 8, 2013

धन प्राप्ती का अचूक विधान - Wealth Giver TaraSadhana



This Sadhana was published in ‘Dhanvarshini Tara’ book of Sadgurudev. It can give guaranteed financial fulfilment, if tried done in the right way. I can say that because I have myself tried it, and I can say without doubt that this ritual of Mavavidya Tara gives astonishing and quick results. I had done this before the holy shrine Tara on the Jyotirling Temple at Deoghar, Jharkhand. The special thing about this place is that in Deoghar, both Jyotirling as well as Shaktipith is situated at a single place. After completing this many of my stopped work completed which were earlier facing obstacles. I got offers for Job... four of my government paper works got cleared at once.. I opened a bank account, bought laptop, phone etc. etc. 
You can try this Mantra at any holy place, temple, or any lonely room.



Any Friday In front of you place a wooden seat put pink clothes and on it. Then make 3 hills of rice coloured in pink color. On each rice heap put 1 loung(clove) each. Then take Mantra-energised TARA MAHA YANTRA and black Hakeek/Rudraksh rosary and place it on the wooden seat. You should wear Pink robes, after taking bath and sit on pink worship mat, facing towards North.

Start this sadhana sharp at 10 pm.



The Tara Maha Yantra should be washed by saying



snaanam samarpyami Namah..


Then wash it by your dhoti and put it over Rose petals, after the rice heaps. If you have picture of Her then place that also. Light Ghee oil lamps on the left side and some Incense(dhoop) on the right side of the wooden seat before you.

PAVITRIKARAN- Take water on left palm, cover it from right hand and speak this Mantra to make your outer body purification.

Om Apavitrah Pavitro Vaa Sarvaavasthaam Gato Aapi Vaa
Yah Smaret Pundari Kaaksham Sah Bahyabhyantarah Shuchih.


Then put that water all over you with the Right hand.

AACHMAN- Take water each time in hand and speak the mantra then drink it



Om Hreeng Treeng Hum Phat UgraTarayei Namah
Hreeng Treeng Hum Phat Ekjataayei Namah
Hreeng Treeng Hum Neel Saraswatyei Namah

Then wash hands with water.

SHIKHA BANDHAN- Put Right hand on Sahasrar.

Om Mannidhari Vajrinni Shikharinni Sarv VashamKarinni Kam Hum Phat Swaha.

Wind you hair on the the Sahasrar(Choti pe gaanth lagayiye agar choti rakhi hai to).

AASAN PUJAN-  Raise the right side of your aasan(worship mat) a little bit and with the Kumkum draw a circle on the ground. Put some flowers, Rice on it and worship it by saying the below mantra-



Om Pavitra Vajra Bhume Hum Phat Swaha


VIGHN UTSAARAN- Throw rice on all the 10 directions and speak the mantras so that all the obstacles are stopped.



Om Raksh Raksh Hum Phat Swaha



Then touch the following parts of your body with the thumb and Ring finger joined together. Speak the Mantra and touch the indicated part.



Om Vaerochanaaye Namah                         Touch Mouth

Om Shankhaay Namah                      -             Right Nose
Om Paandavaay Namah                    -             Left Nose

Om PadmNaabhaay Namah            -             Right Eye
Om Amitaabhaay Namah                 -              Left Eye
Om Naamkaay Namah                       -             Right Ear
Om Bhaamkaay Namah                     -             Left Ear
Om Taavkaay Namah                         -              Neck
Om Padmaantkaay Namah              -              Heart
Om Yamaantkaay Namah                -              Head
Om Vighnaantkaay Namah              -             Right shoulder
Om Naraantkaay Namah                  -              Left Shoulder

DHYAN- Join the palms and pray to Goddess Tara by chanting the following Mantra-


PratyAlidh PadArpitAnghrishvaHrid GhorattahAsA ParA,

KhadgendIvarkartrim KharparBhujA HUngkAr BijodbhawAh |
KharvAnIl VishAlpingal JatA JUteiknAgeiryutAh,
JAndyam Nyasya KapAlike TrijagatAm HantyugratarAswayam ||




VINIYOG- Take water on right palm and chant thus-


Asya Shrii Tara Mantrasya ‘Akshobhya’ Rishih, ‘Brihati’ Chhandah, ‘Tara’ Devta, ‘Hreeng’ Bijam, ‘Hung’ Shaktih, ‘Streeng’ Kilakam, Mamaabhist Siddhaye Jape Viniyogah.


TARA MAHAVIDYA MANTRA-


                || ह्रीं स्त्रीं हुं फट् || 


    || Hreeng Streeng Hum Phat || 

You have to just chant 21 rounds of rosary of this mantra continously for 11 days.


If anyone wants complete siddhi then he should do 101 mala daily for 21 days then he will be free from financial problems for life long.

This is also called the Panchakshari Mantra of Goddess Tara, it gives Vaak siddhi(ability to give Shraap or Vardaan) when chanted for 1 lakh times and the person is able to speak fluently on any topic whenever he wants. This Mantra also gives freedom from enemies and any kind of obstacle arising in life. One should make this Mantra  a daily part of his life.

Main vahi Mantra ya sadhana dene ki koshish karta hun jo meri khud ki tested hai, nahi to liikhne wale to duniya me hazaro lakhon hain, use log padhker bhul jate hain. Aap yah sadhana karein aur khud anubhav karein ki kitna change apki life me aya, kyunki shashtron me kaha hai.. 

Mantrey Tirthey Deve Devagyei Bheshaje Guruh..
Ja jashi Bhawana yasya, TaDrishi falitam yatha..

Mantra, Holy Place, Gods, Medicine, Guru will only show its effect if you have full faith, so do this ritual with full faith.