लाल किताब के ७ रहस्य
ज्योतिष ग्रंथों में जितनी महत्वता वैदिक नियमों को दी गयी है, उतना ही सामान्य जन साधारण में लाल किताब के उपाय मशहूर हुए | लोगों ने इन उपायों को किया, जांचा, परखा और देखा कि सरल से दिखने वाले चीज भी वास्तव में ही अपने अप में विशेष प्रभाव लिए हुए हैं, विश्वसनीय हैं .. प्रमाणिक हैं | इसके अनुसार यदि हम अपने और परिवार की कुण्डली का अध्ययन करते हैं तो आसानी से ये पता कर सकते हैं कि जीवन में आखिर वो कौन से ग्रह हैं जिसके वजेह से लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | आखिर वह कौन से उपाय हैं जिसको करने पर वह ग्रह कुप्रभाव देना बंद कर देगा | और आखिर वह कौन सा ग्रह है जिसके प्रभाव को अनुकूल बनाकर जीवन में मनोवांछित फल की प्राप्ति हम कर सकते हैं |
उदाहरण के लिए, यदि आँखों में चश्मा लग गया है, तो चाहे वो खानदानी जेनेटिक इन्फ्लुएंस से हो, या किसी भी अन्य कारणों से हुआ हो, इसका समाधान छुपा हुआ है केवल सूर्य में ... और इसके उपाए में ..
हमारे शरीर में ग्रहों के जो स्थान हैं, उनमे से सूर्य का स्थान है दायें नेत्र में.. और चन्द्र स्थित है वाम नेत्र में.. ठीक है ! अब इससे ये समझ में आता है कि दायें नेत्र और इसके फल स्वरुप बाएँ नेत्र में न्यूनता इसी कारन से ई होगी जब हम पर सूर्य ग्रह का शुभ प्रभाव नहीं प् रहा होगा ! और चन्द्रमा सूर्य की ही रौशनी पाकर प्रकाशित होता है, यह बात तो हम जानते हैं .. मतलब की सूर्य यदि कमजोर है तो चन्द्र भी दुर्बल हो गया | तो इस हेतु आप यदि सूर्य का उपाय कर लेंगे तो निश्चित जानिए उपाय पूर्ण होते-होते आपकी नेत्र ज्योति वापिस आ ही जाएगी, निश्चित समझिये ! हाँ, मगर मेरी ये सलाह है कि मात्र टीवी या अखबार में पढ़कर के उपाय नहीं करने लग जायें, क्यूंकि उसमे अधूरी बातें बतलाते हैं, कोई एक दो दिन के उपाय से पूरी तकदीर नहीं बदलेगी, उसको तो पूर्ण विधि विधान से ही करना होगा, अछि तरेह से समझ के, जान के, फिर..
इनके विभिन्न उपाय के बारे समय समय पर लिहता रहूँगा अभी कुछ सामान्य उपाय दे रहा हूँ जो कि सामान्य से नज़र आने के बावजूद भी असरदायक है, अपनाने योग्य हैं, आप इसे अपने जीवन में अपनाएं मुझे उम्मीद है आपको अवश्य लाभ होगा
सोमवार - चन्द्र का उपाय - जन्म कुण्डली में चन्द्र कमज़ोर है, तो सोमवार को खीर बनाएं, उसे ठंडा होकर रात को लें | सफे वस्त्र पहनें | जिसका स्वभाव उग्र हो, वो भी ये उपाय कर सकता है | इससे शिव कृपा भी प्राप्त होती है ! स्त्रियाँ सुन्दरता प्राप्ति के लिए और आकर्षक व्यक्तित्व प्राप्त करने के लिए ये उपाय कर सकती हैं | इस दिन श्वेत चन्दन का तिलक करें |
मंगलवार - क़र्ज़ मुक्ति हेतु - यदि क़र्ज़ हो गया हो, कोई उपाय नहीं सूझ रहा हो तो ४ किलो, या कम से कम सवा किलो मसूर दाल दान दें, अथवा बहते पानी में डालें | अगर पुलिस का चक्कर अचानक पड़ गया हो किसी भी वजेह से तो ये उपाय तुरंत असर करेगा (यदि बेक़सूर है तो..)
बुद्धवार - व्यापारिक उन्नति हेतु हरी दाल कम से कम सवा किलो गायेओं को खिलावें |
गुरुवार - इस दिन कढ़ी चावल खाएं, ब्राह्मणों और विद्वानों की सेवा करें, अगर संभव हो उन्हें पीत वस्त्र दान दें, विद्या प्राप्ति, धन प्राप्ति, पुत्र लाभ होगा !
शुक्रवार - इस दिन इत्र लगाने से और दही का दान करने से शुक्र के शुभ फल प्राप्त होते हैं | पत्नी से मनमुटाव हो जाता हो तो ट्राई मारें | :D
शनिवार - शनी पूजन करें |
वास्तव में लाल किताब कोई टोना टोटका नहीं है, बल्कि एक इसके अन्दर में उच्च कोटि का वज्ञानिक तथ्य समिष्ट है जो कि एक बार में ही सुनने में अजीब स लगता है, मगर यकीन मानिये जितना अजीब ये सुनने में लगता है उतनी ही तीव्रता से इससे समाधान भी होता है |